Edited By Sunita sarangal,Updated: 10 Sep, 2025 06:21 PM

आज 6 महीने के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की पहचान के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
पंजाब डैस्क : हर भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। ऐसे में बच्चों का आधार कार्ड होना भी बहुत जरूरी होता है लेकिन इसे समय-समय पर अपडेट करवाना पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों का आधार कार्ड और किस उम्र में अपडेट करवाना चाहिए।
आज 6 महीने के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की पहचान के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाना पड़ता है। UIDAI के अनुसार बच्चों का आधार कार्ड 2 बार अपडेट करवाना पड़ता है पहली बार 5 साल पूरा होने के बाद और दूसरी बार 15 साल पूरे होने के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाना पड़ता है।
आप इन Steps को Follow करके बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं -
- सबसे पहले UIDAI की Website पर Appointment Book करें
- इसके बाद आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी दस्तावेज और उनकी फोटोकापी साथ लेकर नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाएं
- बर्थ सर्टिफिकेट केवल उन बच्चों के लिए है जो 1-10-2023 के बाद पैदा हुए हैं
- आधार कार्ड सेंटर से अपडेट फॉर्म लेकर इसे सारी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकापी साथ अटैच करके सबमिट कर दें
- इसके बाद बच्चे का आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा
गौरतलब है कि 5 साल के बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए उसका Fingerprint और आंखों का Scan लिया जाता है और 15 साल का होने पर बच्चे की Biometric Details अपडेट की जाती है। इसके अलावा बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कोई भी फीस नहीं लगती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here