Edited By Vatika,Updated: 05 Nov, 2024 03:37 PM
आधारा कार्ड बनवाने को लेकर जरूरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: आधारा कार्ड बनवाने को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली जिले में आधार अपडेट और 18 से कम उम्र के लिए नई एनरोलमेंट सेवाएं लोगों को देने के लिए मोहाली प्रशासन द्वारा सेवा केंद्र जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स मोहाली और सेवा केंद्र तहसील कांप्लेक्स डेराबस्सी में अन्य दिनों के साथ-साथ रविवार को भी सेवाएं देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.सी. आशिका जैन ने कहा कि आमतौर पर जिले में कार्यरत सभी 15 सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं प्रदान करते हैं, लेकिन मोहाली और डेराबसी में इन दो सेवा केंद्रों पर रविवार को भी आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती हैं। सप्ताह की आखिरी छुट्टी के दिन आधार सेवा देने की शुरूआत खरड़ सेवा केंद्र पर भी मिलेगी।
बता दें कि आधार भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है जो नागरिकों को विभिन्न लाभ प्रदान करता है। किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड को पहचान, पते और उम्र के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह भारत के डिजिटल परिवर्तन का आधार है, जो विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता, पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ावा देता है। यू.आई.डी.ए.आई. नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 5 वर्ष से कम उम्र के 47,269 बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। इसके अलावा 5 से 15 वर्ष की आयु के 1,35,966 बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट लंबित हैं। वहीं जिले के बड़ी संख्या में नागरिकों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं और बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हैं, जिससे सेवा प्राप्त करते समय उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने नजदीकी सेवा केंद्र जाकर अपने और अपने बच्चों के आधार अपडेट करवा लें, ताकि भविष्य में बिना अपडेट वाले आधार के कारण किसी भी प्रकार की दफ्तर संबंधी परेशानी से बचा जा सके।