Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2024 02:22 PM
पक्खोवाल रोड स्थित पंजाब माता नगर मुख्य मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर और फर्नीचर के एक शोरूम में जोरदार टक्कर मार दी।
लुधियाना (खुराना): पक्खोवाल रोड स्थित पंजाब माता नगर मुख्य मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर और फर्नीचर के एक शोरूम में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण इलाके की बिजली गुल हो गई और हादसे के कारण जहां ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है वही ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होने सहित बिजली के ट्रांसफार्मर कई खंभे और तारें बीच सड़क में जा गिरे।
गनीमत हुई की हादसा देर रात को हुआ। ऐसे में फर्नीचर का शोरूम बंद होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अगर हादसा दिन के समय होता तो इलाके में भारी तबाही मच सकती थी । मामले संबंधी जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक और आर.टी.आई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा एवं अन्य इलाका निवासियों ने बताया कि हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं और चालक संभावित शराब के नशे में धुत था। ऐसे में तेज रफ्तार होने के कारण पहले ट्रक चालक ने पक्खोवाल रोड स्थित एक गांव में पड़ते बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मारी और बाद में आगे चल कर पंजाब माता नगर मुख्य मार्ग पर बिजली के सहित एक शोरूम को जोरदार टक्कर मारने के बाद खुद भी बुरी तरह से घायल हो गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अरविंद शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। हादसे के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई इलाकों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब माता नगर के मुख्य मार्ग पर भारी वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कई इलाकों की बिजली हुई प्रभावित
हादसे के कारण पंजाब माता नगर के कई इलाकों की बिजली सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। इलाका निवासियों ने बताया कि रात करीब 2 बजे बंद हुई बिजली की सप्लाई के कारण लोगों को उमस से भरी गर्मी में रात काटने के लिए मजबूर होना पड़ा है और सुबह भी बिजली नहीं होने के कारण पीने वाले पानी की भारी किल्लत रही ।
डिप्टी चीफ इंजीनियर ने मौके पर भेजी टीम
पावर कॉम विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप गर्ग ने बताया कि मामले संबंधी जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेज दिया था ताकि इलाके में बिजली की सप्लाई व्यवस्था को बिना किसी देरी के बहाल किया जा सके और लोगों को बिजली और पानी जैसी किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। एक सवाल के जवाब में डिप्टी चीफ इंजीनियर संदीप गर्ग ने बताया कि और पावर कॉम विभाग को हुए नुकसान का फिलहाल एस्टीमेट बनाया जा रहा है जिसकी भरपाई ट्रक चालक से की जाएगी लेकिन फिलहाल उनका लक्ष्य इलाके में बिजली की सप्लाई को बहाल करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here