जालंधर में POCSO एक्ट मामलों को लेकर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी

Edited By VANSH Sharma,Updated: 31 Oct, 2025 03:50 PM

a review meeting was held in jalandhar regarding pocso act cases

पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने आज जालंधर (देहाती) पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों से जुड़े पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की।

जालंधर: पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने आज जालंधर (देहाती) पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों से जुड़े पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की।

बैठक में एसएसपी (देहाती) हरविंदर सिंह विरक, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक (Joint Director) राजविंदर सिंह गिल, उप निदेशक (Deputy Director) गुलबहार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) मनजिंदर सिंह, डीसीपीओ अजय भारती और लीगल प्रोबेशन ऑफिसर संदीप कुमार मौजूद रहे। 

PunjabKesari

चेयरमैन ने अधिकारियों से पोक्सो मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली और प्रत्येक मामले पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के अधिकारों से संबंधित मामलों में तत्काल और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों तथा शिक्षकों को पोक्सो एक्ट की धाराओं के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि बच्चे और शिक्षक दोनों इस कानून की जानकारी रख सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी या शोषण की स्थिति में वे बिना हिचक मदद मांग सकें। इस दौरान चेयरमैन ने प्रभावित बच्चे के परिवार से मुलाकात की और जालंधर देहाती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बाल सुरक्षा कानूनों का प्रभावी और सख्त अनुपालन राज्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!