Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Nov, 2024 06:39 PM
निकटवर्ती गांव नदामपुर में एक किसान ने आर्थिक तंगी के कारण जहरीली दवा खाकर कल शाम को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
भवानीगढ़ (कांसल): निकटवर्ती गांव नदामपुर में एक किसान ने आर्थिक तंगी के कारण जहरीली दवा खाकर कल शाम को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक किसान जसविंदर सिंह 65 वर्ष के बेटे जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता ने कल शाम करीब 6 बजे उसके चाचा की मोटर पर जा कर कोई जहरीली दवा खा ली और उसके पिता वहीं गिर गए। जब उसे इलाज के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसके है पिता जसविंदर सिंह की मौत हो गई।
जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता पर 5 लाख रुपए का कर्ज था और उनके पास केवल दो एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था। उन्होंने बताया कि उनका धान दस दिनों से मंडियों में पड़ा है और उनके पिता पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। घर की तंगी और इन्हीं समस्याओं के कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और परिवार को अधिकतम मदद दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके।