Edited By Tania pathak,Updated: 15 Feb, 2021 12:52 PM

नैशनल हाईवे पर पतंग लुटते समय हुए दर्दनाक हादसे में 8 वर्ष के मासूम बच्चे को...
फिल्लौर (भाखड़ी) : नैशनल हाईवे पर पतंग लुटते समय हुए दर्दनाक हादसे में 8 वर्ष के मासूम बच्चे को भारी भरकम वाहन कुचल कर फरार हो गया। बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई।बच्चे के जिस्म के पास पड़ा था उसी के खून से सना हुआ पतंग, जिसे वह लूटते समय गाड़ी के नीचे आ गया था।
आज दोपहर के समय नैशनल हाईवे पर पतंग लुटते वक्त 8 वर्ष के मासूम कृष्णा पुत्र सोनू की सांसों की डोर बेशक टूट गई। उसके हाथ में पकड़ी पतंग की डोर नहीं छुटी। सूचना के अनुसार जगतपूरा का रहने वाला कृष्णा की नजर जैसे ही आसमान में कटे हुए पतंग पर पड़ी तो वह अपने घर से उसे लुटने के लिए उसके पीछे दौड़ा। बच्चे को पता ही नहीं चला कि कब पतंग के पीछे दाड़ता हुआ वह नैशनल हाईवे के ऊपर चला गया। जैसे ही उसने कटे हुए पतंग को अपने हाथों में पकड़ा तभी लुधियाना की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार भारी भरकम वाहन का चालक मासूम को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मासूम से बच्चे के जिस्म से अलग हुए लोथड़े सड़क के बीच इधर- उधर बिखरे हुए थे।