Edited By Vaneet,Updated: 02 Nov, 2018 06:16 PM

बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर आज दोपहर बाद पराली के धुएं की वजह से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बठिंडा: बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर आज दोपहर बाद पराली के धुएं की वजह से 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलस मौके पर पहुंची और ठप्प हुई यातायात्र व्यवस्था को बहाल करवाया। वाहन मालिकों ने क्रेन के जरिए अपनी गाड़ियों को वर्कशॉप तक पहुंचाया।

गौरतलब है कि पराली के धुएं से हर साल पंजाब में सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। हालांकि, पराली जलाने पर कोर्ट ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके किसान पराली जलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पराली जलाने से जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं।



