लीबिया में फंसे 4 और युवक लौटे वापस, बयां किया दर्द

Edited By Kalash,Updated: 08 Mar, 2023 12:36 PM

4 more youths returned from libya

ट्रैवल एजेंटों के दबाव में लीबिया में फंसे श्री आनंदपुर साहिब के 4 और युवक हाल ही में बीते दिनों भारत आए

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब : ट्रैवल एजेंटों के दबाव में लीबिया में फंसे श्री आनंदपुर साहिब के 4 और युवक हाल ही में बीते दिनों भारत आए। पास के गांव लंग मजारी के 4 युवकों गुरदीप सिंह, मनिंदर सिंह, सतवीर सिंह और सतनाम सिंह मजारा ने गांव के पूर्व सरपंच महेशा नंद के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे सभी दिल्ली के ट्रैवल एजेंट राजविंदर सिंह द्वारा पहले दुबई गए, लेकिन उक्त एजेंट द्वारा झूठे बहाने बनाकर उन्हे दुबई से लीबिया भेजा गया, जहां हमें पता चला कि उन्हें एजेंट ने बेच दिया है।

उक्त युवक ने कहा कि लीबिया में हमें जिस कमरे में रखा गया था वह इतना गंदा था कि कई लड़कों को उल्टियां होने लगीं और बीमार हो गए। उन्होंने कहा कि पहले 4 दिनों तक उन्हें कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया गया, उल्टा जान से मारने की धमकी दी गई। युवाओं ने कहा कि वहां उन्हें लगा कि वे कभी भारत वापस नहीं जा पाएंगे क्योंकि उनसे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और कई अन्य छोटे देशों के युवा इस नारकीय जीवन में जीने को मजबूर हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से उन्होंने भारत में अपने परिवार से संपर्क स्थापित किया और उन्हें पूरी हकीकत से अवगत कराया, जिसके बाद हमारे परिवार ने सरकार से संपर्क किया और उनसे हमें वापस भारत लाने की अपील की। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा और उनके बेटे अजवीर सिंह लालपुरा, जो जिला रूपनगर भाजपा के अध्यक्ष भी हैं, ने वीडियो कॉल के माध्यम से हमसे संपर्क किया। युवक ने कहा कि सरकार के प्रयासों से हम अपने घर वापस आ गए हैं।

इस मौके पर मंडल श्री आनंदपुर साहिब अध्यक्ष एडवोकेट सतबीर राणा, तारा सिंह, राम कुमार शर्मा, विश्व सोनी, रविंदर राणा, संतोख सिंह झज्ज, बाल किशन कुक्कू, उंकार सिंह सहित उक्त युवक के परिजन मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!