Edited By Kamini,Updated: 10 Jan, 2025 04:31 PM
लुधियाना में जबरदस्त हंगामा होने की सूचना मिली, इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया।
लुधियाना (हितेश) : लुधियाना में जबरदस्त हंगामा होने की सूचना मिली, इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया। जानकारी के मुताबिक ये मामला पक्खोवाल रोड से सामने आया है, जहां पर हंगामा होटल निर्माण करने वालों और ग्लाडा अधिकारियों के बीच हुआ है।
बताया जा रहा है कि ग्लाडा द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 होटलों को सील कर दिया गया है। ये होटल लुधियाना की रिहायशी कॉलोनी में नए बन रहे थे। इस एरिया में पहले भी एक होटल चला रहा था और 2 और होटलों का निर्माण किया जा रहा था। इसी बीच ग्लाडा द्वारा वहां पर कार्रवाई करते हुए तीनों होटलों को सील कर दिया गया।
इस दौरान होटल का निर्माण करने वालों ने इसका विरोध जताया और कहा कि 'पिक एंड चूज' कार्रवाई की जा रही है। इस रिहायशी कॉलोनी में एक और रिजोर्ड बना हैं जिसे सील नहीं किया गया और वह चल रहा है। इस बात को लेकर जबरदस्त हंगाम हो गया। यहां तक की हाथापाई भी हुई लेकिन मौके पर ग्लाडा होटलों सील कर दिया। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here