Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2024 12:36 PM
थाना दरेसी के इलाके बिन्दरा कालोनी में धार्मिक समागम के दौरान व निजी सतर पर हुई गाली गलौच के बाद 2 पक्षों में ठन गई।
लुधियाना (तरुण): थाना दरेसी के इलाके बिन्दरा कालोनी में धार्मिक समागम के दौरान व निजी सतर पर हुई गाली गलौच के बाद 2 पक्षों में ठन गई। मौका देख करीब 4 दिन बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 2 युवकों पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान सोनू ओर दिलीप के रुप में हुई है।
प्राप्त जानाकरी के अनुसार करीब 5 दिन पहले एक धार्मिक समागम में किसी बात को लेकर सोनू की दूसरे गुट के लोगों के साथ बहस हो गई। समाज के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। परंतु मामला वहीं शांत नही हुआ ओर माहौल गर्माता गया। दोनों पक्षों के बीच दोबारा गाली गलौच को लेकर विवाद शुरु हो गया ओर गत रात्रि दूसरे पक्ष के लोगों ने मौका देख दिलीप ओर सोनू पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
वहीं इस संबधी थाना दरेसी प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें 3-4 लोग मामूली रुप से घायल हुए है। फिलहाल सोनू के थोड़ी ज्यादा चोटे आई है। परंतु अब सोनू की हालत स्थिर है। जिसके बयान लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here