ASI पर 15 लोगों ने तेजधार हथियार से किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल

Edited By Tania pathak,Updated: 13 Feb, 2021 05:11 PM

15 people attacked asi with sharp weapons seriously injured

इस संबंधी पुलिस थाना घुमाण को दर्ज करवाए बयानों में ए.एस.आई. बघेल सिंह ने बताया कि

बटाला/घुमाण (बेरी,सर्बजीत): थाना घुमाण की पुलिस ने ड्यूटी दौरान ए.एस.आई. को चोटें लगाकर गंभीर घायल करने और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने वाले 11 ज्ञात व 4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।

इस संबंधी पुलिस थाना घुमाण को दर्ज करवाए बयानों में ए.एस.आई. बघेल सिंह ने बताया कि वह ए.एस.आई. कुलवंत सिंह और सिपाही हरपाल सिंह समेत गांव मंडियाला में 2 गुटों को थाने में आई दर्ख्वास्त की पड़ताल संबंधी परवाना नोट करवाने के लिए गया था, जहां एक पक्ष का व्यक्ति उन्हें घर के बाहर ही मिला जिसको दरखास्त संबंधी जानकारी देते हुए परवाना नोट करने के लिए कहा तो संबंधी व्यक्ति ने परवाना नोट करने की बजाय उसके साथ झगड़ना शुरू कर दिया, जिसे समझाने की कोशिश की परन्तु उसने साथियों के साथ मिलकर उसे मार देने की नीयत से अपने-अपने हथियारों से चोटें मारकर गंभीर जख्मी कर दिया और ए.एस.आई. कुलवंत सिंह की वर्दी का शोल्डर व सिपाही हरपाल सिंह की वर्दी के बटन खींचकर तोड़ दिए।

उक्त मामले संबंधी एस.आई. दर्शन सिंह ने कार्रवाई करते हुए संबंधित 11 ज्ञात व्यक्तियों समेत 2 अज्ञात पुरुषों और 2 अज्ञात महिलाओं को मिलाकर कुल 15 लोगों के विरुद्ध थाना घुमाण में बनती धाराओं तले मुकद्दमा नं. 6 दर्ज कर दिया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!