Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 12:45 AM

गत 22 नवम्बर को पारस एस्टेट बस्ती पीरदाद लैदर काम्पलैक्स रोड बस्ती बावा खेल में 13 साल की नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर उसकी गला घोंट कर बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी हरमिंदर सिंह को आज थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में...
जालंधर (महेश): गत 22 नवम्बर को पारस एस्टेट बस्ती पीरदाद लैदर काम्पलैक्स रोड बस्ती बावा खेल में 13 साल की नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर उसकी गला घोंट कर बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी हरमिंदर सिंह को आज थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वारदात वाली जगह पर लेकर गई।
इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के कई सीनियर अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। पुलिस ने आरोपी हरमिंदर सिंह से वारदात वाले दिन की पूरी जानकारी ली और इस पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी की गई और वारदात वाले दिन में नाबालिगा की हत्या के बाद गुस्से में आए लोगों द्वारा जो गाड़ी तोड़ दी गई थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
एस.एच.ओ. बस्ती बावा खेल जय इंद्र सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हरमिंदर सिंह का आज 9 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है और बुधवार को सुबह उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इसी दौरान उसका सिविल अस्पताल से मैडीकल भी करवाया जाएगा। आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की पीड़ित परिवार तथा अन्य लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही है। आरोपी के खिलाफ 23 नवम्बर को थाना बस्ती बावा खेल में नाबालिगा की मां के बयानों पर 230 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था लेकिन जज साहिब ने 9 दिन का पुलिस रिमांड दिया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ करती रही।