Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 25 Oct, 2020 10:24 AM

world record
लुधियाना (विक्की) जिस समय कोरोना के दौर में लोग अपने घरों में थे उसी दौरान पंजाबी लोग नाचों को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए प्रयासरत संस्था 'फोक ब्लास्टर सोसायटी' के नौजवानों कलाकारों ने लोक नाच लुड्डी को 112 मिनट 53 सेकंड लगातार डाल कर ‘इंटरनेशनल बुक आफ रिकार्ड्स’ में नाम दर्ज करवाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज के प्रो. गुरमीत सिंह ने बताया कि भंगड़ा लोक नाच विश्व प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। परंतु लोक नाच लुड्डी युवक मेलों तक ही सीमित है। इस लिए पंजाब के अन्य लोक नाचों को उभारने के लिए ही लुड्डी लोक नाच को 112 मिनट 53 सेकंड नाच कर विश्व रिकार्ड्स बनाया है, ताकि अन्य लोक नाचों को प्रोत्साहित किया जा सके। इस फोक नाच में भाग लेने वालों 10 कलाकारों में प्रो. गुरमीत सिंह लुधियाना, अर्शदीप सिंह बैंस मोहाली, मनदीप सिंह टल्लेवाल, सफी अली भदोड़, हर्षप्रीत सिंह पटियाला, दलबीर सिंह होशियारपुर, भूपिंदर सिंह जालंधर, सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह बरनाला, हरजीत सिंह हरियाणा, के साथ साथ में 7 वादक ढोली पाल सिंह, दो बोली गायक गुरप्रीत गिल अमृतसर, हरविंदर हैपी, बाँसुरी वादक कार्तिक नंगल, घड़ा वादक अमरजीत सिंह, तूम्बा जसप्रीत सिंह, बुग़चु वादक जगजोत सिंह भी शामिल हैं।