Edited By Kamini,Updated: 30 Jul, 2024 07:15 PM
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी की आज मंगलवार को अहम मीटिंग हुई।
पंजाब डेस्क : पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी की आज मंगलवार को अहम मीटिंग हुई। इस दौरान पार्टी ने बगावती गुट के नेताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 8 नेताओं को पार्टी की प्रारंभिक मेंबरशिप से बर्खास्त कर दिया गया है।
शिरोमणि अकाली दल की पार्टी से निकाले गए इन नेताओ में बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार, चरणजीत सिंह बराड व गुरप्रात सिंह वडाला शामिल हैं। आपको बता दें पिछले कुछ समय से पार्टी में बगावती गुट खड़ा हो गया था। जिनमें उक्त सभी नेता शामिल थे। इन नेताओं द्वारा पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल को इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा था और पार्टी उलट मीटिंगे की जा रही थी। अकाली दल की अनुशासन कमेटी की मीटिंग में बलविंदर सिंह भूंदड़ और महेश इंदर सिंह ग्रेवाल के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे। जिसमें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण लगातार बगावत कर रहे नेताओं को अकाली दल से निष्कासित करने का फैसला लिया गया.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here