Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2023 12:32 PM

9 ग्राम नशीला पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है।
लुधियाना(स्याल): ताजपुर रोड सेंट्रल जेल में हवालाती पुत्र से मिलने आई मां के जाने के बाद हवालाती की तलाशी करने पर 9 ग्राम नशीला पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है। जिसके चलते जेल के सहायक सुपरीटेंडेंट इंद्रप्रीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हवालाती शुभम केयरपाल पर एनडीपीएस व प्रिजन एक्ट धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।