Edited By Kalash,Updated: 05 Jun, 2023 10:28 AM

सिविल अस्पताल में इलाज दौरान युवक गौरव की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने रविवार को अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया
लुधियाना : सिविल अस्पताल में इलाज दौरान युवक गौरव की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने रविवार को अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। इसलिए लापरवाही बरतने वालों कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, वह धरना जारी रखेंगे।
बता दें कि शनिवार की सुबह को गौरव पैदल रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया था। घायल गौरव को सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया गया था जहां पहले उसका इलाज नहीं किया गया था। जब परिवार ने विरोध जताया गया तो स्टाफ की तरफ से इंजेक्शन लगाया दिया गया था जिसके कुछ मिनटों बाद युवक की मौत हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि युवक की मौत गलत इंजेक्शन लगने से हुई है। उधर, ए.सी.पी. राजेश शर्मा का कहना है कि जी.आर.पी. की पुलिस युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here