Edited By Kamini,Updated: 30 Jul, 2024 07:55 PM
एक तरफ तो शहर में जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
जालंधर : एक तरफ तो शहर में जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ शहर में कई जगहों पर अवैध तौर पर टैक्सी स्टैंड चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए बकायदा सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं।
शहर के कपूरथला चौक से कपूरथला की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर सरेआम अवैध तौर पर सरकारी जमीन पर वाहन पार्क कर टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी को इसकी भनक नहीं है।
पता चला है कि सरस्वती विहार के साथ लगती जमीन पर यह स्टैंड चलाया जा रहा है जिसके लिए केवल एक कमरा किराए पर लेकर दफ्तर बनाया गया है। जबकि करीब 40-50 वाहन खड़े करने के लिए सरकारी जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके कारण साफ है कि कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान न देकर कुछ लोगों को फायदा देने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जब संबंधित स्टैंड के मालिक से बात करनी चाही तो वह धमकियां देने लगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here