Edited By Urmila,Updated: 24 Mar, 2023 03:06 PM

जालंधर देहाती क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इंचार्ज पुष्पवाली के नेतृत्व में 2 नशा तस्करों को काबू कर उनसे 205 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
जालंधर : जालंधर देहाती क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इंचार्ज पुष्पवाली के नेतृत्व में 2 नशा तस्करों को काबू कर उनसे 205 ग्राम हैरोइन बरामद की है। इंचार्ज पुष्पवाली ने बताया कि एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह तथा एस.पी. (डी) सर्बजीत सिंह के आदेशों के चलते नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली थाना पतारा तथा थाना आदमपुर इलाके में बड़ी मात्रा में नशा सप्लाई होता है। ए.एस.आई. पिपल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गांव कंगनीवाल पुली लद्देवाली मोड़ पर नाकेबंदी कर रखी थी। सामने से एक पैदल युवक आ रहा था, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया।
उक्त युवक ने अपनी पेट की जेब से एक लिफाफा निकाल कर सड़क पर फैंक दिया और फिर पेशाब करने के बहाने सड़क किनारे बैठ गया। पुलिस ने शक होने पर उसकी पहचान पूछी तो उसने अपना नाम अमरजीत सिंह पुत्र स्व. बनारसी दास निवासी अली मोहल्ला थाना-4 बताया। पुलिस ने युवक द्वारा फैकें लिफाफे को चैक किया तो उसमें से 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पतारा में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी इलाके में चाचा के नाम से मशहूर है और इसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज है।
क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्पवाली ने बताया कि इसी तरह सब इंस्पैक्टर निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ किशनगढ़ से आदमपुर की तरफ गश्त कर रहे थे कि पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल (नंबर पी.बी09 एजे 5429) पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसमें उससे भी 105 ग्राम हैरोइन बरमाद हुई। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र मेजर सिंह निवासी कपूरथला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में केस दर्ज कर लिया है। इंचार्ज पुष्पवाली ने कहा कि नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here