हो रही जय-जय कार, नंद घर लाला आयो है...

Edited By swetha,Updated: 25 Aug, 2019 11:30 AM

janmashtami celebration

अखिल ब्रह्मांड नायक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिंरगी लाइटों से सजाया गया था।

जालन्धर(स.ह.): अखिल ब्रह्मांड नायक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिंरगी लाइटों से सजाया गया था। विभिन्न स्थानों पर कान्हा के स्वरूप में सजे कलाकार भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर रहे थे जबकि कई मंदिरों में ठाकुर जी के समक्ष भक्तजन हरि महिमा का गुणगान कर रहे थे। रात को ठीक 12 बजे शहर के मंदिर शंख ध्वनि से गूंज उठे और चोरों तरफ  नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल.... का गायन होने लगा। 

इस अवसर पर पंजाब केसरी के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा ने शहर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुर जी के दर्शन किए तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सबको बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा,  वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, एम.डी. सभ्रवाल, मनोहर लाल महाजन,  मनमोहन कपूर, मट्टू शर्मा, प्रवीण कोहली, अश्विनी बावा आदि भक्तों ठाकुर जी के दर्शन किए।

देवा जी पट्टी वाले मंदिर गोबिन्दगढ़
 श्री देवा जी पट्टी वाले मोहल्ला गोबिन्दगढ़ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर महिला संकीर्तन सभा ने देवा जी के समक्ष भगवान श्री कृष्ण जी की महिमा के भजन गाए। मौके पर पहुंचे गण्यमान्यों का स्वागत पं. अमीर चंद, समेश आनन्द, रवि गुप्ता, अशोक वधावन, विनोद शर्मा, जोगिन्द्र अग्रवाल, प्रेम बेबी, राम लुभाया, बंटी, राजेश, पंडित अनिल शर्मा, अमृत, संत कुमार, विनोद, तरसेम रानी, एकता सहित भारी संख्या में संगत ने मां जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की महिमा का गुणगान श्रवण किया। 

PunjabKesari

नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी
 प्रचीन नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी में महंत सम्पत्ति देवी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मंदिर के डा. राज कुमार शर्मा, हेमंत शर्मा, मंजू शर्मा, कविता शर्मा , कृष्णा , श्रेया, अमनदीप शर्मा, पूजा रानी आदि ने मंदिर में पहुंचे श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से नंद लाल, हनी  सेतिया, किशन लाल खंड वाले, सरदार प्रीतम सिंह, रजिन्द्र सिंह अरोड़ा, नरेश गुप्ता, कश्मीरी लाल, विमल कुमार, सतनाम सिंह, मनीष भल्ला, रजनी भल्ला सहित भारी संख्या में भक्त जन शामिल हुए। इस मौके पर  जतिन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र प्रभाकर एंड पार्टी ने हरिनाम संकीर्तन किया। 

विनय मन्दिर ग्रीन माडल टाऊन 
विनय मन्दिर ग्रीन माडल टाऊन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर भैया कृष्ण दास सिरसा वालों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर श्री अभिजय चोपड़ा ने ठाकुर जी के दर्शन किए। कार्यक्रम की सफलता के लिए मन्दिर कमेटी के प्रधान विमल धवन, नीरज शर्मा, लेखराज शर्मा, सतीश पुरी, हरिओम जिन्दल, पंकज सहगल, बलराज ठाकुर, अश्वनी सहगल, अजमेर ठाकुर, किशन लाल दुआ, कृष्ण लुधरा, आशीष चोपड़ा आदि सहित इलाका निवासियों ने विशेष सहयोग दिया। 

जय महाबीर क्लब बस्ती शेख 
जय महाबीर क्लब बस्ती शेख द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर अजय शर्मा एंड पार्टी ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रधान सुभाष कपूर, चेयरमैन विनोद शूर, राधेश्याम शर्मा, सतीश बजाज, संजीव सोंधी, करण, हर्ष सोंधी, राजेश शूर, भूपिन्द्र रत्ता आदि सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने गाए जा रहे भजनों पर नृत्य किया। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!