Edited By Vatika,Updated: 18 Sep, 2023 02:16 PM
तंदूर में फेंकने की कोशिश भी की गई उसके दांत भी तोड़ दिए।
जालंधरः शादी समारोह दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब खाना लेट होने पर युवकों ने कैटरर और उसके स्टाफ को बुरी तरह से पीट डाला। इस घटना में कैटरर गंभीर घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार मिट्ठू बस्ती में शादी का समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में आए युवक नशे में टल्ली थे, जिन्होंने वेटर से कुछ खाने के लिए मंगाया। खाना लेट होने युवकों ने केटरर और स्टाफ को पीट डाला। केटरर का आरोप है कि उसे तंदूर में फेंकने की कोशिश भी की गई उसके दांत भी तोड़ दिए। फिलहाल इस मामले की शिकायत बस्ती बावा खेल थाने में दे दी है।