Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Sep, 2019 09:26 AM

ड्रंक एंड ड्राइव को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान काटे।
जालंधर(स.ह.): ड्रंक एंड ड्राइव को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस ने 3 अलग-अलग प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर यह कार्रवाई की और देर रात तक 25 लोगों के ड्रंक एंड ड्राइव के चालान काटे। तीनों प्वाइंट्स पर ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार, ए.सी.पी. ट्रैफिक हरबिंदर भल्ला समीक्षा करते नजर आए। हैरानी की बात है कि 30 एम.एल. शराब पीकर वाहन चलाने की इजाजत है लेकिन कुछ ऐसे भी चालान काटे, जिसमें जालंधरियों ने 150 एम.एल. से भी अधिक शराब पी रखी थी।
नाके दौरान शराब पीकर बाइक चलाने वाले युवक ने यह भी कह दिया कि दोस्त ने पैग मोटे बना दित्ते सी। युवक ने ट्रैफिक पुलिस से माफी भी मांगी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काट कर थमा दिया। ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार ने बताया कि कूल रोड, बस स्टैंड व वडाला चौक पर ट्रैफिक टीमों ने नाका बंदी करके 25 लोगों के ड्रंक एंड ड्राइव के चालान काटे हैं। उन्होंने कहा कि ए.सी.पी. हरबिंदर भल्ला बस स्टैंड प्वाइंट पर थे जबकि बाद में उन्होंने ए.सी.पी. ट्रैफिक के साथ तीनों नाकों पर जाकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब हर रोज प्वाइंट्स बदल-बदल कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे।