Edited By Kalash,Updated: 12 Mar, 2023 11:34 AM

दुकान पर हुए हमले व हवाई फायरिंग के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 7 नौजवानों को गिरफ्तार किया है
कादियां : बीती रात हरचोवाल-कादियां रोड पर स्थित फटाफट ड्राई क्लीनिंग की दुकान पर हुए हमले व हवाई फायरिंग के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 7 नौजवानों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी समेत 6 युवक अभी फरार हैं।
स्थानीय एस.एच.ओ सुखराज सिंह ने बताया कि राम सिंह उर्फ रामा पुत्र करनैल सिंह निवासी भैनी बांगर के बेटे का होली के दिन रंग लगाने को लेकर दिनेश कुमार पुत्र नरेश कुमार नामक युवक जोकि रेहड़ी पर सब्ज़ियां बेचने का काम करता है के साथ विवाद हो गया था। बीती शाम करीब 5:30 बजे राम सिंह उर्फ रामा अपने बेटे को साथ ले गया। उसे बचाने के लिए कुछ दुकानदारों और राहगीरों ने युवक की मदद की और पिटाई से बचा लिया। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह खुद राम सिंह उर्फ रामा के घर गए लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था। वह चेतावनी देकर आए कि बात आगे ना बढ़े। लेकिन कथित आरोपी रामा अपने 13 साथियों के साथ दातर, गंडासे, कृपाने और पिस्तौल से लैस होकर रात करीब 8:30 बजे फटाफट ड्राई क्लीनिंग की दुकान पर पहुंचा तथा नरेंद्र कुमार उर्फ बिली भट्टी (65) पुत्र चंद लाल निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जाते समय एक ग़ैर लाइसेंसी हथियार से हवा में दो फायर भी किए। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रात भर कथित अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
आज प्रेस कांफ्रेंस कर थानाध्यक्ष कादियां सुखराज सिंह ने बताया कि रमनदीप सिंह उर्फ काड़ा पुत्र दलबीर सिंह निवासी भंगवां, गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र अमरजीत सिंह गांव सलाहपुर, अभी पुत्र अजीत सिंह निवासी भैनी बांगर, जुगराज सिंह पुत्र बचित्र सिंह निवासी मनोहरपुर हाल निवासी तरखाना वाली, जगतार सिंह उर्फ विजय पुत्र रघबीर सिंह निवासी भामरी, जगदीप सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी बसरावां व एक नाबालिग जिसकी पहचान गुप्त रखी गई है, समेत 7 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी राम सिंह उर्फ रामा पुत्र करनैल सिंह निवासी भैनी बांगर जिसने पिस्टल से हवा में दो गोली चलाई तथा दुकान पर हमला किया फरार है। बाकी 6 कथित आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कादियां थाने में धारा 323, 336,506,148,149,379-बी आई.पी.सी व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here