Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2024 11:51 PM
असम के तीर्थ यात्रियों से लूटपाट करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस के अधीन बी डिवीजन थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।
अमृतसर : असम के तीर्थ यात्रियों से लूटपाट करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस के अधीन बी डिवीजन थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 12 जुलाई को असम का तीर्थ यात्री दर्शन करने के बाद अपने होटल जा रहा था, तभी 2 अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आए और उससे पिस्तौल के बल पर सोने की चेन व 300 रुपए छीन लिए, जिस पर राजदीप महंताना निवासी लखीमपुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी जतिन कुमार उर्फ जय निवासी मेन बाजार को रानी बाजार शरीफपुरा के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नेवारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।