Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jul, 2021 02:49 PM

बस्तियात के तेज मोहन नगर में जोमैटो के डिलवरी देने गए रवि वर्मा निवासी किशनपुरा के साथ खाने का आर्डर देने वाले ने मारपीट कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़ित रवि ने थाना 5 की पुलिस को शिकायत की है...
जालंधर(अमित शोरी): बस्तियात के तेज मोहन नगर में जोमैटो के डिलवरी देने गए रवि वर्मा निवासी किशनपुरा के साथ खाने का आर्डर देने वाले ने मारपीट कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़ित रवि ने थाना 5 की पुलिस को शिकायत की है।
रवि ने बताया कि देर रात आर्डर देने वह जा रहा था रास्ते में ट्रैफिक होने के कारण थोड़ा लेट हो गया। इस कारण ऑर्डर देने वाले ने उससे मारपीट की और जेब से एक हजार 600 रूपए भी निकाल लिए। इतना ही नहीं जोमैटो डिलीवरी बॉय ने आगे बताया कि उक्त ऑर्डर देने वाले ने उसका मोबाइल भी जमीन पर फेंक दिया। फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।