Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Mar, 2020 02:53 PM

बरनाला में कोरोना वायरस की एक संदिग्ध मरीज की सैंपल लेने के बाद मौत हो गई।
बरनाला(विवेक, कमलजीत): बरनाला में कोरोना वायरस की एक संदिग्ध मरीज की सैंपल लेने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात रेलवे स्टेशन पर रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला सिविल अस्पताल बरनाला में खांसी और बुखार की दवा लेने आई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस संबंधी शक के आधार पर उसके नमूने लेकर रिपोर्ट के लिए भेज दिए गए। इसके बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान जब सिविल अस्पताल बरनाला के एस.एम.ओ. से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस है या नहीं, की पुष्टि की जाएगी।
डाक्टरों ने कहा कि एहतियात के तौर पर उक्त महिला के सैंपल लिए गए थे और जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आज 3 बजे तक आने की उम्मीद है। रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला को कोरोना था या नहीं। वैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है।