Edited By Tania pathak,Updated: 12 Jun, 2020 06:59 PM

पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है...
चंडीगढ़: पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा दी गई है। पंजाब के कई हिस्सों में अभी से ही मौसम सुहावना हो रहा है। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, दीनानगर, पठानकोट, सुलतानपुर लोधी, बटाला, ब्यास, जालंधर, कपूरथला, नकोदर, फगवाढ़ा, फिलौर, शाहकोट, होशियारपुर, टांडा, मुकेरियाँ, दसूआ और कादियाँ में बारिश पड़ सकती है। हालांकि गर्मी भयंकर रूप आने वाले दिनों में दिख सकता है परन्तु उत्तरी जिलों में मौसम में ऐसीं गतिविधियां जारी रहेंगी जिससे बीच-बीच में राहत मिलने के आसार है।