पंजाबियों मंडरा रहा बड़ा खतरा! कहीं आपने तो नहीं कर लिया ये App डाउनलोड

Edited By Kamini,Updated: 01 Dec, 2025 04:44 PM

warning for smartphone users

पंजाब वासियों के लिए बेहद ही जरूरी एडवाइजरी जारी हुई है।

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए बेहद ही जरूरी एडवाइजरी जारी हुई है। दरअसल, DigiLocker का इस्तेमाल करने वालों को भारत सरकार ने चेतावनी दी है। भारत सरकार ने DigiLocker इस्तेमाल करने वाले हर स्मार्टफोन यूजर को जरूरी एडवाइजरी जारी की है। क्योंकि कुछ नकली ऐप्स का खतरा बढ़ने लगा जिससे आपके कई दस्तावेज लीक हो सकते हैं। देशभर में डिजिटल दस्तावेज़ों से जुड़े साइबर फ्रॉड बढ़ने के बीच सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे असली DigiLocker ऐप की सही पहचान करना सीखें। हाल ही में कई फर्जी ऐप्स और वेबसाइटों के नाम पर लोगों की निजी जानकारी चुराने की घटनाएं सामने आई हैं।

डिजिटल इंडिया के ऑफिशियल X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को नकली DigiLocker ऐप्स के बारे में चेतावनी दी गई है। सरकार ने अपील की है कि ऐप डाउनलोड करने से पहले असली पहचान जरूर चेक कर लें। सरकार ने कहा है कि ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जरूर देख लें कि ऐप असली है या नहीं। क्योंकि कुछ नकली  DigiLocker ऐप्स हैं, जोकि लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नकली  DigiLocker से लोगों का पर्सनल डेटा चुरी हो सकता हैं। नकली ऐप डाउनलोड करने आपके डॉक्यूमेंट्स, पहचान और पर्सनल डेटा की सिक्योरिटी के लिए भी एक बड़ा खतरा है। 

आपको बता दें कि,  DigiLocker मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के तहत सरकार का ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है। ये  PAN कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और एजुकेशनल सर्टिफिकेट वगैरह को सुरक्षित रखने की सुविधा देता है। वहीं अगर गलती से उक्त सभी डॉक्यूमेंट्स नकली DigiLocker में अपलोड हो गए तो आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। अगर किसी यूजर ने गलती से नकली DigiLocker ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो तुरन्त उसे डिलीट कर दें। ऐप से लिंक किसी भी अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदलें।

PunjabKesari

असली DigiLocker ऐप की पहचान

असली DigiLocker ऐप का नाम सिर्फ “DigiLocker” है, और इसे नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है। यह संस्था भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत काम करती है। आधिकारिक सेवाओं की जानकारी केवल इसकी ऑफिशियल वेबसाइट- digilocker.gov.in पर ही उपलब्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!