Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2022 01:18 PM

पंजाब में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
तरनतारनः पंजाब में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पटियाला के बाद अब तरनतारन में वॉलीबॉल खिलाड़ी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना तरनतारन के सरहदी गांव गजल का सामने आया है। घायल की पहचान गगनदीप (18) के रूप में हुई है।
बता दें कि गत दिवस पटियाला शहर में 12 घंटों में 2 हत्याएं हो गईं। पहली वारदात में बीती रात लगभग 11 बजे पंजाबी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के सामने 2 नकाबपोशों और उनके कुछ साथियों ने सरेआम एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए जबकि दूसरी वारदात में श्री काली माता मंदिर में साथियों सहित माथा टेकने आए नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।