UPSC सिविल सर्विस Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें Apply करने की अंतिम तारीख

Edited By Vatika,Updated: 05 Mar, 2021 11:14 AM

upsc civil service examination notification released

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

लुधियाना (विक्की): यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सर्विसेस एग्जाम 2021 का डीटेल नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है। आप आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर सिर्फ एक क्लिक करके पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2021 का आयोजन रविवार, 27 जून  को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।

ऐसे करें अप्लाई
 यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आपको यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपके पास अप्लाई करने के लिए 24 मार्च 2021 (शाम 6 बजे) तक का समय है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार इस परीक्षा के जरिए करीब 712 पद भरे जाएंगे। इनमें से 22 दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित होंगे। आवेदन के लिए जेनरल और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भरना होगा। अन्य सभी वर्गों व महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।


यूपीएससी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2021 के संबंध में किसी तरह की जानकारी, मार्गदर्शन के लिए आप आयोग के सुविधा काउंटर (नई दिल्ली स्थित यूपीएससी कार्यालय के गेट सी) पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके (कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं-011-23385271, 011-23381125, 011-23098543

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!