Edited By Kalash,Updated: 25 Aug, 2024 11:49 AM
जालंधर में किराएदारों के बीच जमकर विवाद होने का मामला सामने आया है।
जालंधर : जालंधर में किराएदारों के बीच जमकर विवाद होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बस्ती नौ के नजदीक हमलावरों ने एक घर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने घर में छिप कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बस्ती नौ निवासी सलोनी ने बताया कि गत रात उसका भाई काम कर घर लौटा। इस दौरान घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाली महिला अपने रिश्तेदार सहित नीचे आई और गाली-गलौज करने लगी। उक्त रिश्तेदार ने उसके भाई व दोस्तों से मारपीट करनी शुरू कर दी। सलोनी ने बताया कि हमलावर नशे में धुत्त थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here