पंजाब में ट्रांसफर वेव: IAS सोनम समेत कई अफ़सर बदले

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 09:04 PM

transfer wave in punjab ias sonam among several officers transferred

पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक ढांचे में अहम फेरबदल करते हुए एक IAS और तीन PCS अफ़सरों के तबादले व नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

जालंधर : पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक ढांचे में अहम फेरबदल करते हुए एक IAS और तीन PCS अफ़सरों के तबादले व नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

सरकार के मुताबिक, ये नियुक्तियां ज़मीनी कामकाज को तेज़ करने और विभागीय कामकाज में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से की गई हैं।

सबसे पहले, आईएएस अधिकारी सोनम (बैच 2023), जो पहले से ही ट्रांसफर पर थीं, अब आबकारी एवं कराधान विभाग के अधीन अपनी सेवाएं देंगी। विभाग में उनकी नई ज़िम्मेदारी जल्द तय की जाएगी।

इसके अलावा PCS अधिकारियों में—
    •    अंकुर महिंदरू (PCS 2016) को नई तैनाती मिली है। वे अब एडीसी (जनरल), संगरूर का पद संभालेंगे। वे अमित बैम्बी, PCS की जगह यह दायित्व निभाएँगे।
    •    जगदीप सैगल (PCS 2016) को संयुक्त सचिव, स्थानीय सरकार विभाग लगाया गया है।
    •    वहीं संजय कुमार (PCS 2018) को डिप्टी डायरेक्टर, स्थानीय सरकार विभाग नियुक्त किया गया है।

सरकार का कहना है कि ये नियुक्तियाँ प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाने और जिलों में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए की गई हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!