Edited By Radhika Salwan,Updated: 18 Jul, 2024 03:47 PM

लुधियाना और मुल्लांपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने और लेवल क्रॉसिंग पर सड़क की सतह और सिग्नलिंग प्रणाली को अपग्रेड किया जाएगा।
लुधियाना: लुधियाना और मुल्लांपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने और लेवल क्रॉसिंग पर सड़क की सतह और सिग्नलिंग प्रणाली को अपग्रेड किया जाएगा। रेलवे के इस कार्य के कारण, हीरो बेकरी चौक से इश्मीत सिंह चौक को जोड़ने वाला रेलवे क्रॉसिंग (नंबर 2/एस) 19 जुलाई से 25 जुलाई तक के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
इस कार्य से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल यातायात को मिड्ढा चौक के निकट निकटवर्ती रेलवे क्रॉसिंग (नंबर एस-2/ए) से डायवर्ट किया जाएगा।