FB पर एक पोस्ट के लिए इस Couple को चुकाने पड़े 10 लाख रूपए (Watch Video)
Edited By Vatika,Updated: 06 Sep, 2019 02:59 PM
अमृतसर के एक कपल को सोशल मीडिया फेसबुक पर ब्लु बेकर्ज के खिलाफ एक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया।
अमृतसर: अमृतसर के एक कपल को सोशल मीडिया फेसबुक पर ब्लु बेकर्ज के खिलाफ एक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया।
दरअसल, 5 वर्ष पूर्व विपुल कुमार और उसकी पत्नी ने ब्लु बेकर्ज पर आर्डर से कम सामान देने का आरोप लगाकर फेसबुक पोस्ट द्वारा उन्हें बदनाम किया था, जिसका भुगतान उन्हें 10 लाख रुपए चुकाकर करना पड़ा।

ब्लु बेकर्ज ने दोनों पर मानहानी का केस कर दिया। इस केस में अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोनों पति-पत्नी को 5-5 लाख रुपए जुर्माना और 8 प्रतिशत ब्याज देने का आदेश दिया है। यह अमृतसर का ऐसा पहला केस है, जिसमें फेसबुक पोस्ट पर मानहानी के कारण किसी को कोई जुर्माना देना पड़ा हो।