Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 12:11 PM
इस बीच एक्ट्रेस के कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं।
पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर सारा गुरपाल इन दिनों सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं। सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस के कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं।
दरअसल सारा गुरपाल ने सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर की है। एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट के निशान देखकर हर कोई हैरान है। फैंस भी इस पर कमेंट कर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों द्वारा सारा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल जब इस वीडियो को पूरा देखा गया तो फैंस ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। एक यूजर ने सारा के इस हरकत पर कमेंट करते हुए लिखा, ''मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। कृपा करके अपने आप को किसी मनोवैज्ञानिक से जांच करवाओं"। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, " फिर कहते सनूप कुत्ता गाला कडदा.... ।
साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा,"ये दिन भर दिन वड़ा पांव गर्ल बनती जा रही है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा गुरपाल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की।