Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Oct, 2025 12:56 AM

पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सब ऑफिस कीरतपुर साहिब के जे.ई. इंजीनियर सुच्चा सिंह ने बताया कि कल दिनांक 6 अक्तूबर को 132 केवी सब स्टेशन नक्कियां की आवश्यक मुरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
श्री कीरतपुर साहिब (बाली): पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सब ऑफिस कीरतपुर साहिब के जे.ई. इंजीनियर सुच्चा सिंह ने बताया कि कल दिनांक 6 अक्तूबर को 132 केवी सब स्टेशन नक्कियां की आवश्यक मुरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इस कारण गांव कोटला पावर हाऊस, मिंढवा, हरीआल, चंदपुर बेला, गज्जपुर बेला, शाहपुर बेला, कीरतपुर साहिब, जियोवाल, भटौली, कल्याणपुर, डाढी, नोलखा, बरूवाल, मसेवाल, देहणी, मोड़ा, चीखना, दौलोवाल, मझेड़, पहाड़पुर, समलाह, बलोली, लखेड़ आदि गाँवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए उपभोक्ता निर्धारित समय के अनुसार अपना वैकल्पिक प्रबंध कर लें। शाम को समय थोड़ा आगे-पीछे हो सकता है।