पंजाब के Cancer मरीजों के लिए राहत भरी खबर, इस महीने से शुरू होगी बड़ी सुविधा

Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2025 04:43 PM

there is a relief news for cancer patients

कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है।

अमृतसर(दलजीत): कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर में 1 करोड़ 14 लाख 68 हजार रुपए की लागत से अत्याधुनिक तकनीकों से लैस बैडों का स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट तैयार हो गया है। कैंसर के मरीजों को जहां एक ही छत्त तले इंस्टीच्यूट के अंदर हरेक प्रकार के इलाज संबंधी सेवाएं मिलेगी वहीं वह और इंस्टीच्यूट पूरी तरह से अप्रैल माह मरीजों को समर्पित हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त प्रयासों से अमृतसर में स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट का निर्माण हुआ है। 150 बैडों के इंस्टीच्यूट में आई.सी.यू. 6 आप्रेशन थिएटर, ओ.पी.डी. टैस्टिंग आदि की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके साथ ही इंस्टीच्यूट के ओ.पी.डी. में ऑर्थो सर्जरी मैडीसन कैंसर के इलाज करने वाले विशेषज्ञ डाक्टर, न्यूरो सर्जन आदि एक ही छत के नीचे मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक करने के लिए 6 आप्रेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। करोड़ों रुपए की लागत से अत्याधुनिक तकनीको के साथ मशीनरी भी इंस्टीट्यूट में इंस्टॉल की गई है। इंस्टीच्यूट 24 घंटे मरीजों को सेवाएं देने के लिए समर्पित रहेगा।

इंस्टीट्यूट के सफल कार्यों के पीछे कैंसर विभाग के प्रमुख और सरकारी मैडीकल कॉलेज के प्रिंसीपल डायरैक्टर डा. राजीव देवगन की सेवाएं उत्कृष्ट हैं। डा. देवगन द्वारा पंजाब व केंद्र सरकार के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल कायम कर इंस्टीच्यूट के विकास कार्यों को निर्धारित समय तक पूरा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मार्च माह में यह इंस्टीच्यूट पूरी तरह से मरीजों को समर्पित हो जाएगा। इंस्टीच्यूट में बेहतरीन ढंग से नई टैक्नोलॉजी के अनुसार मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैंसर राहत योजना के तहत भी मरीजों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही मरीजों को उनकी कैंसर रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र उपचार मिलेगा व उन्हें सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह इंस्टीच्यूट अपना काम अच्छे ढंग से करेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकारी मैडीकल कालेजों में कैंसर के मरीजों को अपना इलाज और टैस्ट आदि करवाने के लिए विभिन्न यूनिटों में जाना पड़ता था। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सेवाएं मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाती थी, लेकिन अब सरकारी अस्पताल में बने स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट में मरीजों को बिना किसी परेशानी के एक ही छत के नीचे बेहतरीन सेवाएं मिलेंगी।

पंजाब में तेजी से फैल रहा कैंसर
पंजाब 
में अब कैंसर तेजी से फैलने लगा है, हर साल लगभग 3 हजार के करीब नए कैंसर के मरीज सामने आ रहे है, जिनमें से इलाज न होने कारण करीब मरीजों की मौत हो जाती है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा भी हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा 60 व पंजाब सरकार द्वारा 40 प्रतिशत योगदान के साथ सरकारी मैडीकल कॉलेज में स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट का निर्माण किया गया है। अपने आप में यह इंस्टीच्यूट हर एक सुविधा से लैस है और मरीजों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने में पूरी तरह सक्षम है। अधिकारियों ने दावा किया है कि मरीजों को अच्छी ढंग से सेवाएं दी जाएंगी।

भारत भर में अमृतसर सहित 8 स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट का काम हुआ मुकम्मल

भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 16 स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट बनाए जा रहे है। इनमें से अमृतसर सहित 8 अन्य राज्यों में स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट का काम पूरा हो चुका है। भारत सरकार के सेहत मंत्रालय व पंजाब सरकार के उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित समय पर तैयार हुए इंस्टीच्यूट के लिए कैंसर विभागाध्यक्ष डा. राजीव देवगन की इस संबंधी तारिश करते हुए पीठ भी थपथपाई गई है। डा. देवगन स्वयं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से दिन-रात इस इंस्टीच्यूट के निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट में पंजाब से बाहरी राज्यों के मरीज भी ले सकेंगे इलाज का लाभ
स्टेट 
कैंसर इंस्टीच्यूट में पंजाब से बाहरी राज्यों के मरीज भी कैंसर का इलाज करवा सकेंगे। सरकारी मैडीकल कॉलेज के कैंसर विभाग में पहले भी अमृतसर, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर आदि स्थानों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। अब यह इंस्टीच्यूट हर तरह की सुविधा से सुसज्जित है। अब मरीज यहां बेहतर तरीके से इलाज करवाने आएंगे। मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए इंस्टीच्यूट में पूछताछ रूम के अलावा अन्य ब्लॉक भी बनाए जाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!