Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2024 11:37 AM
सलेम टाबरी के चांदनी चौक इलाके में किराए के मकान में रहने वाले रियाज अहमद के घर में देर रात दूध गर्म करते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई।
लुधियाना: सलेम टाबरी के चांदनी चौक इलाके में किराए के मकान में रहने वाले रियाज अहमद के घर में देर रात दूध गर्म करते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगनेसे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय निवासियों और फायर ब्रिगेड टीम की मुस्तेदी से भयानक हादसा टल गया।
मामले की जानकारी देते हुए इलाके के रहने वाले अमनदीप ने बताया कि रात करीब 10.15 बजे जब परिवार के लिए दूध गर्म किया जा रहा था तो गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान इलाके के निवासियों ने बाल्टियां और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि सिलेंडर मौके पर लगी आग की चपेट में नहीं आया तो गहन आबादी वाले रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडर फट सकता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here