Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Nov, 2022 09:18 PM

पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा लोगों को धमकाकर फिरौती मांगने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।
नकोदर (पाली): पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा लोगों को धमकाकर फिरौती मांगने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब ताजा घटना नकोदर की है। जहां गैंगस्टर ने एक कपड़ा व्यापारी को व्हाटसअप पर कॉल कर लाखों रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस को दी गई शिकायत में नकोदर निवासी कपड़ा व्यापारी ने बताया कि उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है। बीती 1 नवंबर 2022 को मैं अपने घर पर था और उसको फोन व्हाट्सएप कॉल कर गैंगस्टर इंदा ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और कहा कि मैं तुम्हारे बारे सब कुछ जानता हूं। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है लेकिन पुलिस ने उक्त कपड़ा व्यापारी के बयान पर गैंगस्टर इंदा के खिलाफ थाना सिटी नकोदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।