Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jan, 2022 06:08 PM

शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान और सासंद सुखबीर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बरती गई कोताही के लिए पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को जिम्मेदार बताते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है।
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान और सासंद सुखबीर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बरती गई कोताही के लिए पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को जिम्मेदार बताते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। बादल ने आज यहां एक कार्यक्रम दौरान कहा कि वह कितने समय से कहते आ रहे हैं कि पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं। यहां पूरी तरह जंगलराज है। कांग्रेस सरकार और संगठन में कोई तालमेल नहीं। बादल ने कहा कि सरकार में हर कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए लड़ रहा है। चन्नी सरकार को राज्य में बढ़िया प्रशासन देने की चिंता नहीं, बस खोखले ऐलान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी सरकार चलाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि असमर्थ सरकार अयोग्य अधिकारियों को पुलिस प्रमुख नियुक्त कर रही है। अब तक तीन डी.जी.पी. बदले जा चुके हैं। बादल ने कहा कि पुलिस बल का सियासीकरण कर दिया गया है और पुलिस बदले की भावना के साथ काम कर रही है। सरकार को लोकहित और राज्य के हित के साथ कोई लेना-देना नहीं, उसे सिर्फ बादल परिवार का अक्स खराब करने की चिंता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here