Edited By Vatika,Updated: 27 Apr, 2022 09:43 AM

स्कूल अध्यापक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है
लुधियाना (विक्की): ढोलेवाल इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के विद्यार्थी के साथ स्कूल अध्यापक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा मामले में जांच की बात कही जा रही है। उधर पेरैंट्स ने सिविल अस्पताल से बच्चे का मैडीकल भी करवाया है।

स्कूल में पढ़ने वाले उक्त बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि उसका बेटा उक्त स्कूल का छात्र है और बीमार होने के कारण आज वह स्कूल में 15 मिनट लेट पहुंचा था। उसके पिता उसे स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। पिता के जाने के बाद स्कूल के डी.पी.ई. अध्यापक ने उसे खूब पीटा, जिसकी वजह से उसके कान के पर्दे में गहरी चोट आई है और उसके शरीर पर भी पिटाई के निशान हैं। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाकर मैडीकल भी करवाया गया।वहीं स्कूल का कहना है कि मामले की जांच अपने स्तर पर भी करवाई जा रही है।