डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे के लिए मदार व भगत की कोठी से चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

Edited By swetha,Updated: 03 Sep, 2019 09:22 AM

special trains from dera beas

डेरा राधास्वामी सत्संग ब्यास में होने वाले भंडारे के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने मदार-ब्यास-मदार और भगत की कोठी-ब्यास-भगत की कोठी के बीच स्पैशल ट्रेनें चलाने को मंजूरी दी है। इन स्पैशल ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।

जालंधर(गुलशन): डेरा राधास्वामी सत्संग ब्यास में होने वाले भंडारे के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने मदार-ब्यास-मदार और भगत की कोठी-ब्यास-भगत की कोठी के बीच स्पैशल ट्रेनें चलाने को मंजूरी दी है। इन स्पैशल ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। 

 ट्रेन संख्या-09631 मदार-ब्यास स्पैशल 6 सितम्बर को मदार से सुबह 8.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन तड़के 2.55 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09632 ब्यास-मदार स्पैशल 8 सितम्बर को ब्यास से सायं 07.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 2 बजे मदार पहुंचेगी। 2 वातानुकूलित 3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह-सामान्यान डिब्बों वाली यह ट्रेन मार्ग में किशगनढ़, जयपुर जं., गांधी नगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

इसी तरह ट्रेन संख्या 04833 भगत की कोठी-ब्यास स्पैशल 13 सितम्बर को सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 5.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04834 ब्यास-भगत की कोठी स्पैशल 15 सितम्बर को ब्यास से सायं 05.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 02.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 2 वातानुकूलित 3 टीयर, 11 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 5 सामान्य श्रेणी, 2 दिव्यांग अनुकूल सह-सामानयान वाली यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर, पीपर रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड़ मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और बङ्क्षठडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रैस को किया बहाल
बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक में विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रैस 18507/18508 को 5 और 6 सितम्बर को रद्द करने की घोषणा की गई थी लेकिन रेलवे विभाग ने इन ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है। उक्त दिनों में ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-अलीगढ़-चिपयाना बुजुर्ग होते हुए चलेगी। इसके अलावा 8 और 11 सितम्बर को चलने वाली 18508 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रैस अपने निर्धारित मार्ग और समय अनुसार चलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!