सिमरजीत बैंस का Toll Plaza पर पड़ गया पंगा! दी पक्के मोर्चे की चेतावनी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Nov, 2025 11:46 PM

simranjeet bains faces trouble at the toll plaza

नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था, जिसके चलते जालंधर की तरफ से आ रहे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और विधानसभा हलका आत्म नगर के पूर्व विधायक सिमरनजीत सिंह बैस खुद इस जाम में फंस गए तथा करीब आधा घंटे जाम में...

लुधियाना (अनिल) : नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था, जिसके चलते जालंधर की तरफ से आ रहे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और विधानसभा हलका आत्म नगर के पूर्व विधायक सिमरनजीत सिंह बैस खुद इस जाम में फंस गए तथा करीब आधा घंटे जाम में फंसने के बाद उनकी गाड़ियां फिल्लौर की तरफ से रॉन्ग साइड में आकर लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहुंची, जिसके बाद पूर्व विधायक सिमरनजीत सिंह बैस द्वारा टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर विपिन राय के साथ टोल पर लगे जाम के बारे में बातचीत की गई। इतना ही नहीं पूर्व विधायक बैंस द्वारा टोल मैनेजर को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के 3 मिनट से ज्यादा जाम लगने के बारे में भी बताया, जिसके बाद विधायक पूर्व विधायक बैंस द्वारा खुद अपनी गाड़ी से उतरकर टोल प्लाजा पर लगे बैरीगेट को हटवा कर हाईवे पर लगे जाम में फंसे वाहनों को बिना टोल फीस दिए टोल से निकाला गया। इतना ही नहीं पूर्व विधायक बैंस द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा ऐसे ही वाहन चालकों को परेशान किया जाएगा तो वह खुद टोल प्लाजा पर अपना पक्का डेरा लगा देंगे। 

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रूल मुताबिक किसी भी वाहन चालक को अगर 3 मिनट से ज्यादा टोल पर खड़े रहना पड़ता है तो उसे टोल से बिना टोल फीस दिए निकाला जाता है परंतु लाडोवाल टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को कई कई घंटे तक तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद गोराया से इस जाम में फंसे हुए है, जिसके चलते उनका खुद भी टोल पर पहुंचने के लिए अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड से यहां तक लाना पड़ा है। टोल प्लाजा के मैनेजर विपिन राये ने बताया कि इसमें टोल प्लाजा की कोई गलती नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते टोल प्लाजा पर वाहनों का आना-जाना आम दिनों से ज्यादा होता है, जिसके कारण कई बार टोल पर जाम लग जाता है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों की पालना की जा रही है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!