Edited By Vatika,Updated: 31 May, 2022 03:03 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में उनके पैतृक गांव मूसा में
बठिंडाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा। आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए सड़कों पर उतर आई है।
उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा। इस यात्रा के लिए सिद्धू के मनपसंद ट्रैक्टर 5911 को फूलों के साथ सजाया गया। इस दौरान जैसे सिद्धू की अंतिम यात्रा आगे बढ़ रही थी, वैसे वैसे लोगों का जमावड़ा साथ चल रहा था।

इस दौरान अपने नौजवान बेटे की लाश के साथ ट्राली पर मौजूद सिद्धू मूसेवाला के माता -पिता रोते-बिलखते अपने बेटे को निहार रहे थे। इस गमगीन माहौल में सिद्धू के पिता ने अपनी पगड़ी उतार कर अपने बेटे सिद्धू को चाहने वालों का धन्यवाद किया। इस दुखद घड़ी में हर आंख नम थी। इससे पहले मां ने सिद्धू के बाल बनाए, वहीं पिता ने उसकी दस्तार सजाई । आखिरी बार सिद्धू को उसके माता-पिता टकटकी लगाए देखते रहे।