Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 May, 2022 05:27 PM

रोडरेज मामले में एक साल की सजा मिलने के बाद नवजोत सिद्धू अपनी पटियाला रिहायश से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।
पटियाला : रोडरेज मामले में एक साल की सजा मिलने के बाद नवजोत सिद्धू पहले पूर्व विधायकों के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धू फिर वापस अपनी पटियाला रिहायश लौट आए हैं, जहां पर सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर से मुलाकात करेंगे। उधर नवजोत कौर सिद्धू भी अमृतसर से पटियाला के लिए रवाना हो चुकी हैं।
जिक्रयोग्य है कि रोडरेज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू के खिलाफ फैसला सुनाया, जिसमें उन्हें एक साल की सजा के हुक्म दिए हैं। यह रोडरेज मामला 34 साल पुराना है। उस दौरान सिद्धू क्रिकेटर हुआ करते थे और वो अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्कीट में गए थे। वहां पर पार्किंग में उनकी एक 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। इस दौरान सिद्धू ने उन्हें घुटने से मारकर गिरा दिया। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।