Ludhiana में शिवसेना नेता के घर पैट्रोल बम का निकला आतंकी Connection, Police का बड़ा खुलासा

Edited By Vatika,Updated: 05 Nov, 2024 10:10 AM

shiv sena leader attack

शिवसेना सिख विंग के गुरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बंब से हमला करने के मामले को हल कर लिया है।

लुधियाना (राज): शिवसेना सिख विंग के हरकीरत सिंह खुराना और जोगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बंब से हमला करने के मामले को हल कर लिया है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ये हमला करवाया था।



लुधियाना कमिश्नररेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों ने मिलकर चार आरोपियों को काबू किया है।जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी रविंदरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, अनिल और मनीष है। जबकि फरार आरोपी लवप्रीत सिंह है। सभी आरोपी नवा शहर के रहने वाले है आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 2 मोबाइल बरामद हुए है। इस मामले की जानकारी खुर्द पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने एक्स पर शेयर की है।

attack on shiv sena leader house

बता दें कि शुक्रवार देर रात  शिव सेना हिंद सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह के घर पर गत रात पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस घटना का सी.सी.टी.वी. वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और उनमें से एक मोटरसाइकिल से उतरकर घर पर पेट्रोल बम फेंक देता है। घर के मुख्य गेट पर पेट्रोल बम फेंका गया, जिससे विस्फोट के बाद आग लग गई। इसके साथ ही हमले के बाद आज एक बार फिर हरकीरत सिंह को धमकी भरे मैसेज मिले। व्हाट्सएप पर शिवसेना नेता को भेजे गए मैसेज में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मां-बहनों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चेतावनी दी गई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!