Edited By Radhika Salwan,Updated: 14 Jul, 2024 08:00 PM

पंजाब के लुधियाना से शिव सेना के एक नेता को जाने से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से शिव सेना के एक नेता को जाने से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। नेता संदीप थापर पर हुए हमले का मामला अभी खत्म नहीं हुआ था कि पंजाब में शिवसेना के उप-प्रधान अमित अरोड़ा को धमकी मिल गई। बता दें कि शिव सेना के नेता ने धमकी भरा फोन आने पर इसकी शिकायत लुधियाना पुलिस कमिश्नर और पंजाब डीजीपी से की है। इसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार अमित अरोड़ा का कहना है कि बाहर के नंबर से उन्हें एक कॉल आया था, जिसे उठाने के बाद दूसरी तरफ से गाली गलौच की गई, जिसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई। उनके द्वारा फोन रिकार्डिंग फोन नंबर के साथ लुधियाना पुलिस और पंजाब डीजीपी को भेज दी गई है।