Edited By Mohit,Updated: 28 Nov, 2020 09:57 PM

घायलों को उपचार के लिए नवांशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया................
नवांशहर (मनोरंजन): बीती रात थाना सदर नवाशहर में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने कथित तौर पर नशे के प्रभाव में 3 लोगों पर कार चढ़ा दी। जिसके चलते परिवार के तीनों सदस्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना सदर नवाशहर में तैनात कथित आरोपी पुलिस कर्मचारी अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर थाने से शहर की ओर आ रहा था। इसी बीच उसने दाना मंडी के पास सड़क पर खड़े एक परिवार के 3 सदस्यों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके चलते परम भुच्चर (65) उसकी बहू भावना भुच्चर (45) व पोता मैहहूल (20 ) गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नवांशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लुधियाना डी.एम.सी. रैफर कर दिया गया। इसी बीच जब आरोपी पुलिस कर्मचारी की कार को नेहरु गेट के पास लोगों ने काबू किया तो उसने वहां से कार भगाने की भी कोशिश की। कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई। इसी बीच अन्य पुलिस कर्मचारियों की ओर से भी कार को वहां से निकालने की कोशिश की गई, जिसके रोष स्वरुप वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद कथित आरोपी पुलिस कर्मचारी को थाना सिटी नवांशहर में लाया गया। यहां से पुलिस ने सिविल अस्पताल नवांशहर से उसकी जांच करवाई। इस संबंध में एस.एच.ओ. सिटी गौरव धीर का कहना है कि पुलिस ने कथित आरोपी पुलिस कर्मचारी का मुलाजा करवा लिया है। पुलिस कर्मचारी लुधियाना में घायलों के बयान लेने गया है। उनके बयानों के आधार पर अगली कारवाई की जाएगी।