Edited By Kamini,Updated: 08 Dec, 2025 05:02 PM

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बस में 30 के करीब बच्चे और 2 महिला टीचर सवार थे।
होशियारपुर : एक प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों और टीचर्स की जान खतरे में पड़ गई। बस ड्राइवर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज महिलपुर के सरदूलपुर के एक प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवर बस को ओवर स्पीड में दौड़ा रहा था, जिसकी वीडियो बस में मौजूद एक महिला टीचर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बस में 30 के करीब बच्चे और 2 महिला टीचर सवार थे।
वीडियो में ड्राइवर और महिला टीचर के बीच तीखी बहस भी दिखाई दे रही है। जब बस की तेज रफ्तार से बच्चे घबराकर चीखने लगे, तब महिला टीचर ने ड्राइवर को ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान बच्चे काफी डर गए थे। टीचर ने ड्राइवर से कहा भी कि बच्चे डर रहे और हमें भी डर लग रहा है। बस को धीरे चलाओ बच्चे सहम गए हैं।टीचर ने बताया कि जब ड्राइवर उसे बोल था कि तेरा काम स्कूल में बच्चों को पढ़ाना है, मेरे साथ बकवास मत करो... मेरा साथ तेरा कोई लेना-देना नहीं है। तुम कभी पंजाब से बाहर गई हो, मैं दोनों को सीधा कर दूंगा।
जब ड्राइवर नहीं माना तो इसके बाद टीचर ने पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद मामला थाना महिलपुर तक पहुंच गया है। महिलपुर थाने के एसएचओ मदन सिंह ने बताया कि आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो पर डिप्टी स्पीकर और गढ़शंकर के विधायक जय किशन रोड़ी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, वीडियो में देखा जा रहा है कि, कैसे बच्चे डरे सहमे हुए हैं और ड्राइवर महिला स्टाफ से बदतमीजी कर रहा है। उन्होंने सभी ड्राइवरों को स्कूल बस धीरे चलाने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here