Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Mar, 2023 11:13 AM

घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चोर घर की बाहरी दीवार.......
नंगल: नंगल सब डिवीजन के गांव मानकपुर में दिन-दिहाड़े हुए चोरी से लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुए चोर ने दिन-दिहाड़े बिना किसी डर भय के चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चोर घर की बाहरी दीवार को पार कर घर में घुसा और इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पूरा सामान एक रिक्शा रेहड़ी में डाल कर सरेआम निकल गया। इस संबंध में घर के मालिक सुमित कुमार और उनके रिश्तेदार समाजसेवी बलविन्द्र बाली ने बताया कि चोर घर से एक एल.सी.डी., हाथ व दीवार की घड़ि़यां, मोबाइल, गहने और नकदी चुरा ली है।
बलबिंद्र बाली ने बताया कि सुमित और उसका परिवार 3-4 दिनों से जयपुर गए हुए थे और जब बुधवार रात को करीब 11.30 बजे के करीब वापस आए तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था व सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायत हमने नंगल पुलिस को दे दी है। उक्त मामले की पुष्टि करते नंगल थाने के जांच अधिकारी ए.एस.आई. केशव कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी और चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की तस्वीरों की भी मदद ली जा रही है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here