Edited By Vatika,Updated: 12 Sep, 2024 02:27 PM
एक्सप्रेस वे का फ्लाइओवर कुछ समय के बाद पुरानी जगह से ही दो दिन पहले फिर टूट गया,
लुधियाना (हितेश): लुधियाना के फिरोजपुर रोड से दोराहा तक नहर के किनारे स्थित एक्सप्रेस वे का फ्लाइओवर कुछ समय के बाद पुरानी जगह से ही दो दिन पहले फिर टूट गया, जिसे लेकर पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है कि उनके द्वारा पहले रिपेयर के नाम पर खानापूर्ति की गई थी। लेकिन पी डब्ल्यू डी विभाग के एस ई व एक्सईएन इस संबंध में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते चलते करीब 48 घंटे बाद भी रिपेयर का काम शुरू नहीं हो पाया है।
इसी बीच विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा साइट विजिट की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द रिपेयर शुरू करने के निर्देश दिए और मैटीरियल की जांच रिपोर्ट के आधार पूल बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बोला गया है। उधर, पुल टूटने की घटना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा 10 दिन तक इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने का फैसला किया गया है। जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here